शिमला:पंजाब में प्रचंड बहुमत से सत्ता पर काबिज होने के बाद अब आम आदमी पार्टी हिमाचल में भी चुनावों की रणनीति बनाने में जुट गई. वीरवार को हिमाचल आम आदमी पार्टी के प्रभारी रितनेश गुप्ता शिमला(Ritnesh Gupta reached Shimla) पहुंचे, जहां उनका पार्टी कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया और जश्न मनाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया और मिठाइयां बांट कर पंजाब की जीत का जश्न मनाया.
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी रितनेश गुप्ता ने कहा कि पंजाब में आम आदमी की सत्ता आने पर पंजाब की जनता का आभार माना. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया और वह चाहते हैं कि वहां विकास दिल्ली मॉडल की तरह हो. हिमाचल में भी हमारी आम आदमी पार्टी ने दस्तक दे दी और दिल्ली और पंजाब का मॉडल लागू है. वहीं, हिमाचल में भी लागू होगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी एक बार कांग्रेस और भाजपा बारी-बारी से सत्ता पर काबिज होती रहती, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.