शिमला: हिमाचल प्रदेश में सबसे पहले चार प्रत्याशियों को फाइनल करने वाली आम आदमी पार्टी ने बुधवार को 54 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. बुधवार देर रात जारी सूची के साथ ही आप ने 68 में से 54 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. वहीं, अब तक 58 उम्मीदवारों की सूची जारी हो चुकी है और 10 उम्मीदवारों की लिस्ट होल्ड की गई है. यह सूची आप के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर व पार्टी प्रभारी हरजोत सिंह बैंस की ओर से जारी की गई है.
बता दें, इसके पहले 20 सितंबर को आप ने 4 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. आम आदमी पार्टी द्वारा इस लिस्ट में फतेहपुर विधानसभा सीट से डॉक्टर राजन सुशांत को, नगरौटा से उमाकांत डोगरा को, लाहौल स्पीति से सुदर्शन जसपा और श्री पावंटा साहिब से मनीष ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है.