शिमला:बेशक आम आदमी पार्टी पंजाब में बंपर मेजॉरिटी के साथ आई हो, लेकिन हिमाचल प्रदेश में वह बड़ा कुछ कर जाएगी इस तरह के आसार नहीं दिख रहे हैं. न तो पार्टी के पास कोई बड़ा लीडर है और न ही अभी तक कोई काडर है. इतना जरूर है कि जिन नेताओं के भाजपा और कांग्रेस से टिकट काटे जाएंगे वह आम आदमी पार्टी की तरफ एडजस्ट होने की कोशिश करेंगे, लेकिन इतने कम समय में वह किस प्रकार से काडर खड़ा करेंगे यह चुनौती भरा कार्य होगा.
पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत (punjab assembly elections) के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिमला में जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर भी पार्टी से जुड़े लोग एक दूसरे को बधाई देते रहे, लेकिन हिमाचल के चुनावी इतिहास (Himachal assembly election history) को देखें तो 1998 से पहले व इसके बाद किसी भी तीसरे विकल्प को मतदाता नकारता रहा है. यह बात अलग है कि इक्का-दुक्का मौकों पर माकपा व भाकपा के उम्मीदवार यहां चुनाव जीतते रहे हैं. मगर सत्ता का संतुलन सिर्फ एक बार 1998 में पंडित सुखराम की हिमाचल विकास कांग्रेस के हाथों में आया था. हिमाचल विकास कांग्रेस 1998 में 5 विधान सभा सीटें जीत गई थी.
नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation Election) से पहले शिमला शहर में पार्टी के सर्वे सर्वा अरविंद केजरीवाल की हॉर्डिंग्स लगी है. विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) से पहले आम आदमी पार्टी शिमला नगर निगम में दांव खेलने की तैयारी में है. हिमाचल में पार्टी के सामने पहाड़ सी चुनौती है. पहाड़ पर चढ़ने के प्रयास से पहले आम आदमी पार्टी को हिमाचल में 7 हजार से अधिक मतदान केंद्रों से लेकर प्रदेश कोने-कोने तक संगठन खड़ा करना होगा. जिसका अभी पूरी तरह से अभाव है. 8 महीने में संगठन से हजारों कार्यकर्ताओं को जोड़ कर पहाड़ पर चढ़ने की चुनौती के साथ-साथ प्रदेश में संगठनात्मक तौर पर मजबूत भाजपा व कांग्रेस का मुकाबला आम आदमी पार्टी को करना है.