शिमला:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. वीरवार से पूरे देश में आम आदमी पार्टी ने 'मोदी हटाओ देश बचाओ' अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत आप पार्टी गली-मोहल्लों में जाकर PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगा रही है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लोअर बाजार से AAP पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभियान की शुरुआत की. इसके तहत आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोअर शिमला बाजार सहित मिडिल बाजार और सारे शहर में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर घरों के बाहर जाकर चिपकाए.
'देश में आज लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा': आम आदमी पार्टी शिमला लोकसभा के प्रभारी चमन राकेश आजटा ने कहा कि देश में आज लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. विपक्ष को संसद में बोलने तक नहीं दिया जा रहा और जो मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं उनकी सदस्यता रद्द की जा रही है. विपक्षी नेताओं को डराने धमकाने के लिए ईडी, CBI को पीछे लगाया जा रहा है और झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही है. अडानी के खिलाफ जिस तरह से राहुल गांधी आवाज उठा रहे थे उनकी सदस्यता को ही रद्द कर दिया गया. जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.