पांवटा साहिब: पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Himachal) को बंपर जीत मिलने के बाद हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. वहीं, सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में रविवार को कई युवाओं ने आम आदमी का दामन थामा और सड़कों पर रैली निकालकर जमकर नारेबाजी भी की. गुरु की नगरी पांवटा साहिब में 2022 के चुनाव से पहले ही भाजपा कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गई है. यहां ऊर्जा मंत्री के गढ़ (Energy Minister Sukhram Chaudhary) में आम आदमी पार्टी ने अपनी जड़े मजबूत करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है.
वहीं, कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मनीष ठाकुर ने कहा कि 25 वर्षों से वह कांग्रेस पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन जो प्यार उन्हें आम आदमी पार्टी से मिला है. वह कभी कांग्रेस पार्टी से नहीं मिला. आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर से आम लोगों की आवाज सुनती है, उनकी समस्याओं का निराकरण करते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही आम जनमानस को फायदे पहुंच रहे हैं. वहीं अब हिमाचल में भी 2022 (Himachal assembly election 2022) के चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी और यहां के आम लोगों को अच्छी सुविधाएं पहुंचाने के लिए काम करेगी.