शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली को दोष देने वाली सरकार की कोई आवश्यकता नही, बल्कि दिल्ली को दिशा देने वाली सरकार चाहिए. पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी को पानी पीकर कोसने वाले केजरीवाल ने केंद्र की आयुष्मान, किसानों को मिलने वाले 6000 रुपये रोक कर जनता के साथ धोखा किया है. पांच साल तक धरने और प्रदर्शन में व्यतीत कर देने वाले केजरीवाल, चुनाव आते ही दिल्ली में विकास करवाने का दावा कर रहे है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल के झूठ पर झूठ के बावजूद भी इस बार दिल्ली की चुनावी फिजा में भरपूर ताजगी के साथ कमल का खिलना तय है. दिल्ली में भाजपा के चुनावी प्रचार में जुटे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपना जनसम्पर्क अभियान और तेज करते हुए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. सुरेश भारद्वाज ने दिल्ली के शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ एससी वत्स के पक्ष में रानीबाग चौक, पुलिस लाइन, पुष्पपांजलि साथ ही शालीमार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता में प्रीतमपुरा में प्रचार प्रसार कर वोट मांगे.
भारद्वाज ने कहा कि इस बार दिल्ली का मन देश के साथ है और मतदाता आम चुनावों की तर्ज पर इन चुनावों में भी भाजपा को भारी बहुमत से जिताएंगे. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि देश की राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और केजरीवाल सरकार इस मामले में हर मोर्चे पर अक्षम साबित हुई है. भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की हर गली ,चौराहे पर सफाई की लच्चर व्यवस्था इस ओर संकेत करती है कि यहां पर भी आप का झाड़ू निक्कमा साबित हुआ है.