शिमला:आम आदमी पार्टी इन दिनों हिमाचल में जगह-जगह बदलाव मार्च निकाला रही है. इसी कड़ी में बुधवार को प्रदेश की राजधानी शिमला में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिमला के उपायुक्त कार्यालय से लेकर शेर ए पंजाब तक भव्य रैली निकालकर बदलाव मार्च (Aam Aadmi Party Badlav march in Shimla) निकाला. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतद्र जैन की गिरफ्तारी पर भी केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और इसे बदले की भावना करार दिया.
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा (Himachal AAP spokesperson Gaurav sharma) ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों दल आम आदमी पार्टी की दस्तक से बौखला गई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी लोगों की पहली पसंद बन चुकी है और हिमाचल के लोग अब परिवर्तन चाहते हैं, जो इस बार पूरा होने वाला है. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश में आज तक मूलभूत सुविधाओं पर कोई काम नहीं किया है. आज प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.