दिल्ली: साल 2021 का आगाज़ हो रहा है. खास बात ये है कि ये सिर्फ नए साल का नहीं बल्कि नए दशक का भी आगाज़ है. इन खूबसूरत लम्हों को अल्फ़ाज़ों के मोतियों में पिरोया है, देश के मशहूर फ़नकारों ने जिनमें शामिल हैं मंज़र भोपाली, इकराम राजस्थानी और गजेन्द्र प्रियांशु. आप भी आगाज़ 2021 के इन सुरमई पलों के हमसाया बनिए. ईटीवी भारत की ओर से आपको नए साल और नए दशक के आगाज़ की हार्दिक शुभकामनाएं. ये साल सभी के लिए मंगलमय हो.
आगाज़ 2021: नए साल के स्वागत में मशहूर फ़नकारों की महफिल, ईटीवी भारत के साथ
साल 2021 का आगाज़ हो रहा है. खास बात ये है कि ये सिर्फ नए साल का नहीं बल्कि नए दशक का भी आगाज़ है. इन खूबसूरत लम्हों को अल्फ़ाज़ों के मोतियों में पिरोया है, देश के मशहूर फ़नकारों ने जिनमें शामिल हैं मंज़र भोपाली, इकराम राजस्थानी और गजेन्द्र प्रियांशु. आप भी आगाज़ 2021 के इन सुरमई पलों के हमसाया बनिए. ईटीवी भारत की ओर से आपको नए साल और नए दशक के आगाज़ की हार्दिक शुभकामनाएं. ये साल सभी के लिए मंगलमय हो.
नए साल के स्वागत में मशहूर फ़नकारों की महफिल.
Last Updated : Dec 31, 2020, 9:05 PM IST