शिमला:हिमाचल प्रदेश में अब किलो के हिसाब से सेब खरीदा जाएगा. प्रदेश सरकार ने हाल ही में किलो के हिसाब से सेब खरीदने का फैसला लिया था. आने वाले सेब सीजन में बागवान किलो के हिसाब से सेब बेच सकेंगे. सरकार के इस फैसले बागवानों को बड़ी राहत मिली है. वहीं, आढ़ती एसोसिएशन ने भी इस फैसले स्वागत किया है. साथ ही सरकार से प्रदेश के बाहर इन्हीं नियम-शर्तों को लागू करने की मांग भी की है.
बीते दिनों शिमला के फागु में प्रदेश आढ़ती एसोसिएशन द्वारा बैठक का भी आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश भर से एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे थे. बैठक में आढ़तियों को आ रही समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का फैसला लिया गया था. साथ ही आढ़तियों को एसआईटी के दायरे में लाने और मंडियों के विस्तार की मांग को सरकार के समक्ष उठाने पर फैसला हुआ था.
हिमाचल प्रदेश आढ़ती महासंघ के अध्यक्ष हरीश चौहान ने बताया कि किलो के हिसाब से सेब खरीदने का सरकार का फैसला स्वागत योग्य है. इससे बागवानों को फायदा होगा. सरकार ने 24 किलो का वेट निर्धारित किया है और बागवानों से भी अपील है कि वे 24 किलो की पैकिंग लेकर सेब मंडियों में सेब लाएं. उन्होंने सरकार से यह भी आग्रह किया कि प्रदेश की मंडियों के अलावा बाहरी राज्यों में भी इसी शर्त को लागू किया जाए. यदि बाहरी मंडियों में शर्त नहीं रहेगी तो प्रदेश की मंडियों को नुकसान होगा. सरकार सेब बेचने का एक ही पैमाना तह करे. इसके अलावा सरकार द्वारा साइज के हिसाब से सेब खरीदने का पैमाना भी रखे और इसे लेकर स्तिथि स्पष्ट करे.