शिमलाःप्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में आधार सेवा केंद्र का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आईजीएमसी प्रशासन ने हालांकि पूरे मामले को लेकर सफाई दी थी, लेकिन अब एक बार फिर युवा कांग्रेस ने इस टेंडर प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं. सोमवार तक का अल्टीमेटम युवा कांग्रेस ने आइजीएमसी प्रशासन को दिया है और यदि प्रशासन और सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो युवा कांग्रेस मंगलवार को आइजीएमसी में प्रदर्शन करने के साथ ही पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के पुतले भी फूंकेगी. साथ ही न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएगी.
ब्लैक लिस्ट कंपनी को दे दिया टेंडर
शिमला में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कहा कि सरकार को इस पूरे मामले की जांच करवानी चाहिए. जिस कंपनी को यह कार्य सौंपा गया है. उसे एडवांस स्टडी ने ब्लैक लिस्ट किया था. हालांकि बाद में जब याचिका दायर की गई तो न्यायालय ने आदेश दिए कि कंपनी एडवांस स्टडी और उससे जुड़ी किसी भी ब्रांच में काम नहीं कर सकती.
तोड़ मरोड़ कर पेश की गई सफाई
ऐसे में कंपनी को राहत मिली है ना कि क्लीन चिट. उन्होंने कहा कि आईजीएमसी ने टेंडर में कहा था कि यदि कोई ब्लैक लिस्ट है तो उसे सत्यापित शपत पत्र देना होगा. उन्होंने पूछा कि ऐसे में क्या संबंधित कंपनी ने पत्र दिया था या नहीं. यदि शपथ पत्र दिया था तो किस आधार पर टेंडर कार्य आवंटित किया गया. यदुपति ने कहा कि बीते दिनों आईजीएमसी ने जो सफाई दी उन को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया था.
पीएमओ कार्यालय भेजी जाएगी शिकायत
यदुपति ठाकुर ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री कार्यालय को भी शिकायत पत्र भेजेगी और राज्यपाल से भी युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. जहां इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज राज्यपाल को सौंपे जाएंगे और जांच की मांग की जाएगी. यदि कोई संज्ञान नहीं लिया जाता तो अदालत का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा.
मुख्यमंत्री के करीबी को दिया गया टेंडर
युवा कांग्रेस द्वारा आरोप लगाया गया है कि जिस व्यक्ति को यह टेंडर आवंटित किया गया है. वह मुख्यमंत्री का काफी करीबी है और मंडी अस्पताल में भी इसी कंपनी को यह टेंडर अलॉट हुआ है. उस समय जो वहां पर प्रिंसिपल थे वह आईजीएमसी अस्पताल में प्रिंसिपल है. उनके द्वारा ही यह टेंडर उक्त कंपनी को दिया गया है, जबकि यह कंपनी पहले से ब्लैक लिस्ट है और इस कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए ढाई करोड़ का टेंडर 5 करोड़ में दिया गया.
ये भी पढ़ें-करसोग में स्वच्छता की अलख जगा रहा शिवा महिला मंडल देहरी, लोगों को दिया ये संदेश