हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नशे की ओवरडोज बताई जा रही वजह - नशे का इंजेक्शन

a-youth-died-due-to-drug-overdose-in-shimla
फोटो.

By

Published : May 17, 2021, 4:59 PM IST

Updated : May 17, 2021, 7:35 PM IST

16:55 May 17

नशे ने बुझाया एक और घर का चिराग

शिमला: राजधानी शिमला के उपनगर छोटा शिमला में एक 24 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई. प्राथमिक जांच में लग रहा है कि नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर आइजीएमसी शव ग्रह में रख दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटा शिमला सचिवालय के समीप 24 साल का युवक घर पर बेहोशी की हालत में मिला. परिजन उसे तुरन्त आईजीएसमी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. आइजीएमसी में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात सीएमओ डॉ. कर्नल महेश ने बताया की युवक को अस्पताल लाया गया था. जांच के दौरान पाया गया कि युवक की पहले ही मौत हो चुकी है.

बताया जा रहा है कि युवक की बाजू में इंजेक्शन के निशान थे. प्राथमिक जांच में नशे की ओवरडोज मौत का कारण लग रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ेंः-18 से 44 वर्ष की आयु के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू, युवाओं में दिखा उत्साह

Last Updated : May 17, 2021, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details