हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गलत HIV पॉजीटिव रिपोर्ट मिलने से कोमा में गई गर्भवती महिला की IGMC में मौत

निजी अस्पताल की एचआईवी रिपोर्ट में गर्भवती महिला को बताया था पॉजीटिव, लेकिन आईजीएमसी की एचआईवी टेस्ट में महिला की रिपोर्ट आई नेगेटिव. आईजीएमसी में 3 दिन से कोमा में चल रही महिला की हुई मौत.

a women died due to false hiv report

By

Published : Aug 27, 2019, 9:06 PM IST

शिमलाः गलत एचआईवी रिपोर्ट मिलने से कोमा में गई महिला की आईजीएमसी में मौत हो गई. महिला तीन से कोमा में चल रही थी. महिला को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था.
बता दें कि रोहड़ू के निजी अस्पताल में महिला को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान महिला का एचआईवी टेस्ट किया गया था. आरोप है कि निजी अस्पताल की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में महिला को एचआईवी पॉजीटिव बताया गया था, लेकिन आईजीएमसी में किए गए एचआईवी टेस्ट में महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

महिला के परिजनों ने कहा कि निजी अस्पताल ने टेस्ट करने के बाद मरीज को केएनएच शिमला के लिए रेफर किया था. केएनएच में हुए ऑपरेशन के बाद मरीज को कुछ देर होश आया था. होश में आने के दौरान डॉक्टरों ने उससे एचआईवी के बारे में पूछताछ की जिससे वो कोमा में चली गई थी. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. मंगलवार को महिला ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया.

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने रोहड़ू के निजी अस्पताल से मामले में रिपोर्ट तलब कर ली है. निजी अस्पताल प्रबंधन से गलत एचआईवी रिपोर्ट पर जवाब मांगा है. मृतक महिला के भाई ने मामले पर पुलिस और स्वास्थ्य निदेशक से भी एक शिकायत करने की बात कही है. मृत महिला के भाई का आरोप है कि उसकी बहन की मौत अस्पताल की गलत रिपोर्ट के कारण हुई है.

ये भी पढे़ंः निजी अस्पताल ने गर्भवती को बताया HIV पॉजीटिव, IGMC में रिपोर्ट आई नेगेटिव, कोमा में महिला

वहीं, निजी अस्पताल का कहना है कि महिला को एचआईवी रिपोर्ट के बारे में नहीं बताया गया था. खून की कमी के कारण मरीज को केएनएच भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details