शिमला: प्रदेश में हो रही भारी बारिश का कहर नारकण्डा में भी बरपा जहां सिंहल पंचायत के गांव कॉन्थरु में 8 नेपाली मूल के मजदूरों के घर पर एक पेड़ काल बनकर गिर पड़ा. पेड़ गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोगों में से एक को मामूली चोट आईं हैं, जख्मी मजदूरों को ठियोग अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें प्रथमिक उपचार के बाद शिमला रेफर कर दिया गया.
दर्दनाक हादसा: नेपाली मूल के मजदूरों के मकान पर गिरा पेड़, 2 की मौत 6 घायल - गांव कॉन्थरु
गांव कॉन्थरु में 8 नेपाली मूल के मजदूरों के घर पर एक पेड़ काल बनकर गिर पड़ा. पेड़ गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोगों में से एक को मामूली चोट आईं हैं, जख्मी मजदूरों को ठियोग अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें प्रथमिक उपचार के बाद शिमला रेफर कर दिया गया.
नेपाली मूल के मजदूरों के मकान पर गिरा पेड़
इस हादसे की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों के शीघ्र लाभ की कामना की है. बता दें कि आज प्रदेशभर में भारी बारिश के कारण हो रही घटानाओं में 18 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- रोहड़ू में फटा बादल, चौपाल में नदी का जलस्तर बढ़ने से 100 लोगों को किया रेस्क्यू: DC