हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना के खिलाफ SP शिमला के पास की गई शिकायत, SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग - kangana ranaut on SC ST

शिमला में रवि कुमार नाम के एक व्यक्ति ने कंगना रनौत के खिलाफ एसपी शिमला के पास शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता ने आग्रह किया है कि कंगना के खिलाफ एससी /एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए. एसपी मोहित चावला ने बताया कि कानूनी राय लेने के बाद ही कंगना पर कार्रवाई की जाएगी.

kangana ranaut
kangana ranaut

By

Published : Aug 29, 2020, 7:17 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में रवि कुमार नाम के एक व्यक्ति ने कंगना रनौत के खिलाफ एसपी शिमला के पास शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता ने आग्रह किया है कि कंगना के खिलाफ एससी /एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए.

दरअसल शिकायतकर्ता रवि ने अपनी शिकायत में कहा है कि कंगना रनौत ने मीडिया पर एक समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की है. शिकायतकर्ता रवि का कहना है कि कंगना का 27 अगस्त को किया हुआ एक ट्वीट संविधान विरोधी है और उन्होंने जानबूझ कर यह टिप्पणी की है. रवि ने मांग की है कि कंगना के खिलाफ एससी /एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की जाए.

बता दें कि सुशांत सिह राजपूत की मौत के मामले पर कंगना रानौत लगातार मीडिया में बॉलिवुड के कुछ खास लोगों पर जमकर निशाना साध रही हैं. इसी बीच कंगना ने ट्वीटर पर 27 अगस्त को आरक्षण को लेकर एक ट्वीट किया था, जिस पर आपत्ति जताते हुए समाजिक कार्यकर्ता ने शिमला में कंगना के खिलाफ मामला दर्ज करने की अपील की है.

वहीं, एसपी मोहित चावला ने बताया कि अभिनेत्री कंगना रानौत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई और उसे ढली थाना को भेज दिया गया है. अभिनेत्री कंगना रनौत के ट्वीट पर कानूनी राय ली जाएगी, उसके बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई की जा सकेगी.

पढ़ें:अटल टनल का जायजा लेने मनाली पहुंचे CM, 64 करोड़ की लागत से बनी परियोजनाओं का भी किया शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details