शिमला: प्रदेश में जहां ग्राम पंचायते बीपीएल मुक्त होना चाहती है वहीं प्रदेश में अभी भी कुछ पंचायतों की लोग धनवान होने के बावजूद खुद को गरीब बताकर सरकार के नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं.
भराना में आयोजित विशेष बैठक में 156 लोगों ने अपनी हाजिरी लगाई. भराना पंचायत में हुई इस बैठक में बीपीएल के चयन को लेकर चर्चा की गई, जिसमें पहले से शामिल 90 लोगों में से किसी ने भी अपना नाम नहीं हटाया था.
BPL सूची से नहीं हट रहे साधन संपन्न परिवार, लोगों ने सरकार से लगाई जांच की गुहार - भराना पंचायत
सरकारी नौकरी, धन संपन्न, बाग बगीचे और गाड़ियों के मालिक भी BPLकी सूची से अपना नाम नहीं हटाना चाहते. सरकार की ओर से जारी नियमों को लोग ठेंगा दिखा रहे हैं. नियमो की धज्जियां उड़ाकर गरीब और पात्र लोगों को BPL का दर्जा नहीं मिला पा रहा गरीब लोगों ने सरकार से जांच की मांग उठाई है.
BPL सूची से नहीं हट रहे साधन संपन्न परिवार
ग्राम सभा की जानकारी देते हुए भराना पंचायत प्रधान कृष्णलाल शर्मा ने कहा की हमारे पास 90 लोगों की पहले ही सूची है, जिन्होंने सरकार की ओर से जारी शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करके फिर BPL में ही रहने को कहा है. जबकि 50 से 60 नए लोगों ने BPL में नाम दर्ज करने के लिए शपथ पत्र दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभा में किसी भी व्यक्ति ने अपना नाम BPLकी सूची से हटाने को नहीं कहा जिसके चलते नए लोगों को शामिल नहीं किया जा सकता.