रामपुर: नशे के खिलाफ रामपुर पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. रामपुर पुलिस ने पंजाब के एक युवक को 22 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्झ कर जांच शुरू कर दी है.
रामपुर पुलिस ने लगातार नशे के प्रति अभियान छेड़ा है जिसको लेकर उन्हें सफलता भी हासील हो रही है. इसी को लेकर रात के समय रामपुर के वन विभाग कार्यालय के साथ पीपटी नामक स्थान पर पुलिस ने पंजाब के युवक को 22 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. युवक का नाम राजकुमार वार्ड नम्बर 14 फिरोजपुर पांजाब का रहने वाला है.
रात के समय जब रामपुर पुलिस ने वन विभाग के कार्यालय पीपटी के साथ नाका लगाया था. उसी समय यह युवक यहां से गुजर रहा था, जब पुलिस ने इस देखा तो युवक ने भागने की कोशिश की और इसे पकड़ लिया. जब उसकी ली गई तो 22 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.