शिमला:कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगने के बाद शिमला में एक युवती की तबीयत बिगड़ गई थी. इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती इस युवती की 19 दिन बाद मौत हो गई. मौत का कारण दिमाग में क्लॉटिंग बताया जा रहा है. अभी इस बात के कोई प्रमाण नहीं हैं कि वैक्सीन लगवाने से ही युवती की ऐसी हालत हुई.
अस्पताल के प्रिंसिपल प्रो. रजनीश पठानिया ने युवती की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मौत का कारण दिमाग में क्लॉटिंग है. अभी ये तय नहीं हुआ है कि उक्त केस कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के एडवर्स इफेक्ट का अध्ययन करने वाली कमेटी को जाएगा या नहीं.
युवती के पिता आईजीएमसी में ही हैं सेवारत
उल्लेखनीय है कि युवती बीते 19 दिन से आईजीएमसी में जीवन की जंग लड़ रही थी, लेकिन शनिवार को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. युवती के पिता आईजीएमसी के रेडियोलॉजी विभाग में ही सेवारत हैं.