हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

समरहिल में आग का तांडव, ढाबा और सब्जी की दुकानें जल कर राख - अग्निशमन विभाग

शिमला में गुरूवार की रात खौफनाक रही. राजधानी के समरहिल और ढली में देर रात आगजनी की घटना सामने आई. इस घटना में 2 साल के एक बच्चे की मौत भी हो गई. वहीं, 2 सब्जी की दुकानों के साथ एक ढाबा जलकर राख हो गया.

A fire broke out at Summerhill Chowk
समरहिल चोक के साथ दुकानों में लगी आग.

By

Published : May 22, 2020, 1:22 PM IST

Updated : May 22, 2020, 4:03 PM IST

शिमला:शिमला के समरहिल चौक के बाजार में देर रात आग लग गई. इस आग में दो सब्जी की दुकानें और एक ढाबा जल कर राख हो गया है. बताया जा रहा है कि आग 2 बजे लगी. अग्निशमन विभाग की 2 गाड़ियां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 4 बजे आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

आग से लाखों का नुक्सान बताया जा रहा है. अग्निशमन विभाग की ओर से समय रहते आग पर काबू पाया गया और साथ लगती दुकानों और घरों को राख होने से बचाया. बाजार में कई रिहायशी मकान हैं, लेकिन समय रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया.

वीडियो

वहीं, शिमला शहरी एसडीएम नीरज चांदला भी मौके पर पहुंची और नुक्सान का जायजा लिया व प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. आग प्रभावितों को फौरी राहत के तौर पर 2-2 हजार की राशि दी गई. दुकानदार का कहना है कि उन्हें दो बजे आग की सूचना मिली और वे दुकान पर पहुंचे. दुकानदारों के पंहुचने तक दुकानें जल कर राख हो गई थी. उन्होंने दुकानों को आग लगाने की आशंका जताई और जांच की मांग भी की.

बता दें कि शिमला के ढली उपनगर में भी गुरुवार देर रात एक ढारे में आग लगने की घटना सामने आई है. इस आगजनी की घटना में 2 साल के मासूम की जलकर मौत हो गई. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात थाना ढली के अंतर्गत डाक बंगला स्थान के पास नेपाली मजदूर संत बहादुर के ढारे में अचानक आग लग गई. घटना में 2 साल का बच्चा बुरी तरह झुलस गया, जिसकी आईजीएमसी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. ढारे में पति पत्नि और उनके 6 बच्चे यानी कुल 8 सदस्य रहते थे. हादसे में परिवार के अन्य सभी सदस्य सुरक्षित हैं. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे में दो साल के बच्चे की झुलस कर मौत हो गई है.

Last Updated : May 22, 2020, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details