रोहड़ूः चैत्र नवरात्रों के अष्टमी पर मां हाटकोटी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया. श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर माता के दर्शन किए.
कोविड प्रोटोकॉल का रखा गया ध्यान
प्रशासन ने मंदिर में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करवाने के पूरे इंतजाम किए थे. सभी श्रद्धालुओं से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील भी की गई थी. इस दौरान मंदिर आने जाने वालों का लेखा जोखा भी रखा गया है. बता दें कि इस बार कोरोना के कारण हाटकोटी मंदिर में लगने वाले मेलों को भी स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही लंगर पर प्रतिबंध लगाया गया है.
मंदिर के मुख्य पुजारी ने दी जानकारी