ठियोग:प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगहभूस्खलन की घटनाएं पेश आ रही हैं. रविवार सुबह भीशिमला जिले के ठियोग उपमंडल के नंगल देवी में पहाड़ी दरकने से भूस्खलन हुआ है. जिसकी चपेट में 1 इमारत भी आई है, जो पूरी तरह से मलबे में दब गई. सुबह करीब 9 बजे बिल्डिंग में गाड़ियों की रिपेयर का काम कर रहे एक मजदूर ने जोर की आवाज सुनी, जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ इमारत से बाहर छलांग लगा दी. गनीमत रही कि तीनों की जान बच गई और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. लेकिन भूस्खलन के चलते इमारत पूरी तरह मलबे में दब गई.
इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और साथ लगते मकानों को खाली करवाया, ताकि नुकसान ज्यादा न हो. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी को भी बुलाया गया. मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि उन्हें जोर का धमाका सुनाई दिया था, जिसके बाद उन्होंने बाहर छलांग लगा दी थी. उन्होंने कहा कि इमारत और दुकान के सामान के साथ-साथ एक गाड़ी भी मलबे में दब गई है.