शिमला:हिमाचल में 1 दिन पहले रद्द हुई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया अब नए सिरे से शुरू होगी. राज्य सरकार जल्द ही इन पदों की भर्ती विज्ञापित करेगी. इसमें बीएससी नर्सिंग को भी शामिल किया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से होनी है. लिहाजा इस प्रक्रिया का विस्तार करते हुए अब बीएससी नर्सिंग डिग्री होल्डर को भी परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र माना गया है.
नए सिरे से भरे जाएंगे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 940 पद
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि शीघ्र ही नए सिरे से पद विज्ञापित किए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कुछ समय पहले 940 पद भरने का ऐलान किया था. इसकी प्रक्रिया भी शुरू की थी लेकिन गुरुवार को अचानक यह प्रक्रिया रद्द कर दी गई. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से भर्ती प्रक्रिया निरस्त की गई थी और अब इसमें आवश्यक संशोधन करके नए सिरे से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 940 पद विज्ञापित किए जाएंगे.
विरोध के बाद भर्ती प्रक्रिया रद्द