शिमला: कोरोना ने दुनिया भर में कहर मचाया है. देश में भी कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है, लेकिन हिमाचल में स्थिति बेहतर है. इसी को देखते हुए हिमाचल में कर्फ्यू में ढील 5 घंटे कर दी गई है. लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन आईजीएमसी ओपीडी में इलाज के लिए करीब 932 मरीज पहुंचे.
आईजीएमसी ओपीडी में इतने मरीजों के पहुंचने से भीड़ लग गई. ओपीडी, एसएलआर लैब, एक्सरे रूम, पर्ची काउंटर पर मरीजों की लाइन लगी रही. इस दौरान अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं और मरीज ओपीडी के बाहर झुंड बना कर खड़े रहे.
आइजीएमसी प्रशासन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ओपीडी का समय भी बढ़ा दिया. पहले पर्ची सुबह साढ़े 8 बजे से 11 बजे तक बनती थी और रेफर मरीज ही देखे जाते थे. अब पर्ची 1 बजे तक बनाई जाएगी और उसी आधार पर ही ओपीडी में मरीजों को देखा जाएगा.