हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन IGMC पहुंचे 932 मरीज, जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - lockdown 3.0

आइजीएमसी प्रशासन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ओपीडी का समय भी बढ़ा दिया. आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. शोमिन धीमान ने कहा कि मरीजों की संख्या देखते हुए ओपीडी और पर्ची बनाने का समय 1 बजे तक बढ़ा दिया गया है. मरीजों को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

IGMC OPD timing
आईजीएमसी ओपीडी समय

By

Published : May 4, 2020, 6:41 PM IST

शिमला: कोरोना ने दुनिया भर में कहर मचाया है. देश में भी कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है, लेकिन हिमाचल में स्थिति बेहतर है. इसी को देखते हुए हिमाचल में कर्फ्यू में ढील 5 घंटे कर दी गई है. लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन आईजीएमसी ओपीडी में इलाज के लिए करीब 932 मरीज पहुंचे.

आईजीएमसी ओपीडी में इतने मरीजों के पहुंचने से भीड़ लग गई. ओपीडी, एसएलआर लैब, एक्सरे रूम, पर्ची काउंटर पर मरीजों की लाइन लगी रही. इस दौरान अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं और मरीज ओपीडी के बाहर झुंड बना कर खड़े रहे.

आइजीएमसी प्रशासन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ओपीडी का समय भी बढ़ा दिया. पहले पर्ची सुबह साढ़े 8 बजे से 11 बजे तक बनती थी और रेफर मरीज ही देखे जाते थे. अब पर्ची 1 बजे तक बनाई जाएगी और उसी आधार पर ही ओपीडी में मरीजों को देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग में NCC कैडेट्स की भागीदारी, CM जयराम ठाकुर ने की सराहना

ओपीडी के बाहर सुरक्षाकर्मी मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे जागरूक कर रहे हैं, लेकिन मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण भीड़ इकट्ठी हो रही है. इसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं. दोपहर 12 बजे तक 791 मरीज ने अपनी जांच करवाई, जिसमें 757 आम मरीज जबकि 24 मरीज इमरजेंसी के थे. ये संख्या 1 बजे तक बढ़कर 932 हो गई.

वीडियो

इस संबंध में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. शोमिन धीमान ने कहा कि मरीजों की संख्या देखते हुए ओपीडी और पर्ची बनाने का समय 1 बजे तक बढ़ा दिया गया है. मरीजों को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में 1 संक्रमित बचा है, लेकिन आगे आने वाली चुनौतियां बड़ी हैं: DGP सीताराम मरडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details