शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूर्ण होने पर बुलाए गए विशेष सत्र के लिए 93 पूर्व और वर्तमान विधायक आमंत्रित किए गए हैं. विधानसभा के इस विशेष सत्र में शामिल होने वाले सभी वर्तमान विधायकों एवं पूर्व विधायकों को आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना भी अनिवार्य किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि विधानसभा के सत्र में आने के लिए कुल 93 विधायकों पूर्व विधायकों ने सहमति दी है.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्ण जयंती के अवसर पर प्रदेश को मौजूदा बुलंदियों तक पहुंचाने में हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार, स्वर्गीय राम लाल ठाकुर, स्वर्गीय वीरभद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का विशेष योगदान रहा है. मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विकास के लिए हर संभव कार्य कर रहे हैं. 17 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन 11 बजे शुरू होगा और 12 बजे तक चलेगा. इसके बाद एक सामूहिक चित्र भी लिया जाएगा. जिसमें सभी पूर्व व वर्तमान सदस्य शामिल होंगे.
विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विवेक ठाकुर के पिता व्हील चेयर पर इस सत्र में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. स्वास्थ्य कारणों से पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम व पूर्व कैबिनेट मंत्री विद्या स्टोक्स इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.