शिमला: हिमाचल में रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 92 मामले आए हैं जबकि कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. वहीं, सोमवार को प्रदेश में कोरोना से 24 लोगों ने जंग जीत ली है.
नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3463 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 1215 है, जबकि कोरोना से प्रदेश में 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 2205 लोग ठीक हुए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को जिला सोलन में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ जिला में कुल संक्रमितों की संख्या 853 पहुंच गई है, जिनमें से एक्टिव मामले 362 हैं.
सोमवार को जिला मंडी और सिरमौ में कोरोना के 20-20, बिलासपुर में 1, हमीरपुर में 9, कांगड़ा में 4, किन्नौर और कुल्लू में 2-2, शिमला में 3 मामले सामने आए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 1,66,469 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,62,567 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है. 439 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.