हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: UG के प्रथम और द्वितीय वर्ष के 90 हजार छात्र होंगे प्रमोट, HPU के EC ने मंजूरी - hpu UG exam news

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने कॉलेजों में स्नातक की पढ़ाई करने वाले प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा ही प्रमोट करने को हरी झंडी दे दी है. यही नहीं कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थी भी बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में बैठने की मंजूरी दे दी. प्रमोट छात्रों को अंक सुधार के लिए बाद में परीक्षा का मौका दिया जाएगा. इसके अलावा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा करवाने की तैयारी की है.

90 thousand students of UG first and second year will be promoted in himachal
फोटो.

By

Published : Nov 21, 2020, 7:49 PM IST

शिमला:हिमाचल के 90 हजार छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने कॉलेजों में स्नातक की पढ़ाई करने वाले प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा ही प्रमोट करने को हरी झंडी दे दी है.

यही नहीं कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थी भी बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में बैठने की मंजूरी दे दी. प्रमोट छात्रों को अंक सुधार के लिए बाद में परीक्षा का मौका दिया जाएगा. इसके अलावा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा करवाने की तैयारी की है.

विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में शनिवार को कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में कार्यकारी परिषद की बैठक हुई, जिसमें कई फैसले लिए गए. बैठक में फैसला लिया कि स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए गरीब विद्यार्थियों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा.

परिषद ने गैर शिक्षकों की तबादला नीति को निरस्त कर दिया है.परिषद ने शिक्षक भर्ती के लिए बनी चयन समिति की सिफारिश को मंजूरी दी, जिसके तहत विभिन्न विभागों और संस्थानों में 24 शिक्षकों का चयन और 2 को कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत पदोन्नति दी गई. परिषद ने एमबीबीएस/बीडीएस की आनलाइन काउंसलिंग के लिए करवाए टेंडर को स्वीकृति दी.

वहीं, विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने शिक्षक भर्ती के लिए बनी चयन समिति की सिफारिश को स्वीकृति प्रदान की गई. जिसके तहत ईसी में विभिन्न विभागों और संस्थानों के 24 शिक्षकों की भर्ती के लिफाफे खोल दिए गए, वहीं 2 को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत पदोन्ति दे दी गई है.

इसमें यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सहायक आचार्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पद पर संजय कुमार, निकिता गुप्ता, जैसमिन कौर सेनी, इलैक्ट्रा निक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग सहायक आचार्य के पद पर कपिल, स्वाति सिंह ऋचा चंदेल, अंजली शर्मा, तरूण शर्मा, शालू, राजीव कुमार.

रीतम नेगी सह आचार्य नीरू शर्मा, मोनिष गुप्ता, सिविल इंजीनियरिंग सहायक आचार्य के पद पद पर रवि कुमार, प्रवीण भारद्वाज, हरी चंद, महेश शर्मा, ‌दिशा ठाकुर, राहुल पराशर, राकेश कुमार, पत्रकारिता एवं जन संचार में पीजी सेंटर में सहायक आचार्य के पद अजय कुमार, सह आचार्य के पद पर कंवल जीत सिंह, समाज शास्त्र में सहायक आचार्य के पांच वर्षीय विधिक संस्थान में रेखा सुमन, इक्डोल में सह आचार्य के पद पर निरंजना भंडारी को शिक्षा विभाग इक्डोल में चयन किया गया है.

करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत राजेश कुमार शर्मा को सह आचार्य, सुरेंद्र शर्मा को आचार्य, विशाल सूद और भूगोल विभाग के अनुराग शर्मा को पदोन्नत कर आचार्य बनाने को हरी झंडी दे दी गई है.

यूजी अंतिम सेमेस्टर के 513 छात्रों की परीक्षाएं होगी आयोजित

परिषद की बैठक में कोरोना के चलते यूजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा न दे पाने वाले 513 छात्र छात्राओं को परीक्षा का मौका दिया जाएगा और जल्द परीक्षा आयोजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई. वहीं, कार्यकारिणी परिषद ने वर्ष 2018-19 के वार्षिक प्रतिवेदन और वर्ष 2016-17 के वार्षिक लेखा को स्वीकृति प्रदान की.

कार्यकारिणी परिषद् ने डॉ.के.के.जैन मैमोरियल स्कॉलरशिप को दस हजार से पच्चीस हजार करने प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की. ईसी ने ने संघ लोक सेवा आयोग इत्यादि प्रतियागी परीक्षाओं के लिए संकल्प संस्था के साथ चल रहे कार्य को एक वर्ष के लिए बढ़ाने की स्वीकृति भी दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details