शिमला:हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है. बादल फटने और पहाड़ों से पत्थर गिरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बारिश के रेड अलर्ट (Red Alert) के बीच हिमाचल प्रदेश में मंगलवार रात से अब तक करीब 9 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
प्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rain) से 4 पशुओं की भी मौत हो गई है और 6 बुरी तरह से घायल मिले हैं. मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची (Chief Secretary Anil Kumar Khachi) ने कहा कि प्रदेश भर में 387 सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है, जबकि 345 बिजली के ट्रांसफार्मर भी खराब हो गए हैं. जिससे कई क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बाधित हुई है. बारिश से 175 के करीब पेयजल परियोजनाओं को भी नुकसान पहुंचा है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) की सूचना के अनुसार अगले 48 घंटे तक मौसम खराब रहने वाला है. यदि बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें. इसके अलावा जहां भी हम यात्रा कर रहें हैं, वहां स्थानीय प्रशासन और पुलिस के निर्देशों का पालन जरूर करें. अगर हम स्थानीय प्रशासन के सुझाव को अनदेखा करते हैं तो मुसीबत में फंस सकते हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से हमेशा ही प्रदेश को पूरा सहयोग मिला है. इसके अलावा सभी जिला के उपायुक्तों को भी प्रदेश सरकार की तरफ से खुली छूट दी गई है. प्रदेश सरकार ने सभी उपायुक्तों को कहा कि अगर उन्हें जरूरत लगती है तो सीधे तौर पर केंद्र से एनडीआरएफ, हेलीकॉप्टर और मशीनों (NDRF, Helicopters And Machines) की सहायता मांग सकते हैं.