हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कोरोना अपडेट: बुधवार को 891 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में 29 लोगों की मौत - कोरोना अपडेट

बुधवार को कोरोना के 891 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 लाख 92 हजार 142 पर जा पहुंचा है. बुधवार को 1,292 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख 76 हजार 949 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. बुधवार को 29 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है. अभी प्रदेश में 11,975 केस एक्टिव हैं.

covid update of himachal pradesh
हिमाचल कोरोना अपडेट.

By

Published : Jun 2, 2021, 8:32 PM IST

शिमला:कोरोना कर्फ्यू लगने के तीन हफ्तों के बाद कोविड संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है. प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. हिमाचल में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 29लोगों की मौत हुई है. मौत के ये आंकड़ा मंगलवारसे 9 कम है.

बुधवार को प्रदेश में कोरोना के891 नए मामले सामने आए हैं जबकि1,292कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 11,975है.

891नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,92,142 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,76,949लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

1,292 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

891नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 92 हजार 142 पर जा पहुंचा है. बुधवारको 1,292कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,194 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 76 हजार 949 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं,8मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 19,50,718 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल19,50,718लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17,56,703 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि1,873लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

बुधवार को किस जिले में कितने मामले और कितने हुए स्वस्थ

जिला नए मामले स्वस्थ
बिलासपुर 31 54
चंबा 79 121
हमीरपुर 56 35
कांगड़ा 216 126
किन्नौर 38 05
कुल्लू 40 26
लाहौल और स्पीति 08 04
मंडी 87 290
शिमला 100 151
सिरमौर 67 127
सोलन 65 224
उना 104 129
कुल 891 1,292

बता दें कि बुधवारको कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक216नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम8मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. मंडी जिले में सबसे अधिक 290लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें:पर्यटन कारोबारियों की सरकार से मांग, हिमाचल आने के लिए RT-PCR की बाध्यता खत्म करे सरकार

ये भी पढ़ें:ETV इम्पैक्ट: अब सीधे बिलासपुर अस्पताल पहुंची केंद्र की मदद, जेपी नड्डा के बेटे को देना पड़ा दखल

ABOUT THE AUTHOR

...view details