शिमला:14वें वित्तायोग के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश की 3 हजार 226 पंचायतों को प्रदान की गई कुल धनराशि में से 71 प्रतिशत खर्च की जा चुकी है. यह जानकारी ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य और पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 14वें वित्तायोग के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश की पंचायतों को 1170.35 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया गया था. इसमें से 830.55 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए हैं. शेष बचे 330.89 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला को 14वें वित्तायोग में प्रदान किए गए 250.14 करोड़ में से 182.61 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए हैं जबकि मंडी को मिले 167.11 करोड़ में से 120.32 करोड़ की धनराशि खर्च हो चुकी है.
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि शिमला जिला को 118.12 करोड़ रुपये प्रदान किए गए थे. इसमें से 81.51 करोड़ रुपए व्यय हो चुके हैं जबकि ऊना जिला को 14वें वित्तायोग में 85.01 करोड़ रुपए दिए गए थे. इसमें से 58.66 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए हैं. अन्य जिलों में भी 14वें वित्तायोग से प्राप्त हुई धनराशि से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं.