शिमला: पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे और अंतिम चरण में प्रदेश की 1137 ग्राम पंचायतों में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. राज्य मुख्यालय में प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 81 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. महिलाओं का मत प्रतिशत लगभग 83 प्रतिशत रहा.
अंतिम चरण के मतदान के लिए 49 कोरोना संक्रमित मरीजों और होम क्वारंटाइन में रह रहे मतदाताओं ने भी मतदान किया. शाम चार बजे के बाद इन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड के अन्य नियमों का पालना करते हुए वोट डाला.
हिमाचल में सबसे अधिक 94 प्रतिशत मतदान सोलन जिला के नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत लोधी माजरा में दर्ज किया गया. अंतिम चरण के मतदान के बाद अब जिला परिषद् व पंचायत समिति के मतों की गणना 22 जनवरी, 2021 को खण्ड मुख्यालयों पर की जाएगी.
राज्य निर्वाचन आयोग ने जताया आभार
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी पंचायती राज संस्थाओं के मतदाताओं तथा समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, कानून व व्यवस्था से संबंधित अधिकारियों व समस्त प्रत्याशियों का प्रदेश में शान्तिप्रिय व सुचारू निर्वाचन कराने के लिए आभार व्यक्त किया है.