हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 1,208 पंचायतों में हुआ 80 फीसदी मतदान

पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में 80 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. आज प्रदेश की 1208 पंचायतों में मतदान हुआ. अब पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के तृतीय चरण में 21 जनवरी, 2021 को 1137 पंचायतों में प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा.

Himachal Panchayat elections
Himachal Panchayat elections

By

Published : Jan 19, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 10:45 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण में 1,208 पंचायतों में 80 फीसदी मतदान हुआ. सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग हुई. कोरोना संक्रमितों और होम क्वारंटीन वोटरों ने चार बजे के बाद शाम पांच बजे तक मतदान किया.

पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए. दूसरे चरण में 75 कोरोना संक्रमितों और होम क्वारंटीन मतदाताओं ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदान किया.

सोलन में सर्वाधिक 96 प्रतिशत मतदान

सर्वाधिक मतदान ग्राम पंचायत नंदपुर, विकास खण्ड नालागढ़, जिला सोलन 96 प्रतिशत रहा. प्रधान, उप-प्रधान व सदस्यों के मतों की गणना के परिणाम देर सायं तक आ जाएंगे. जिला परिषद व पंचायत समिति के मतों की गणना 22 जनवरी, 2021 को खंड मुख्यालय पर की जाएगी.

अब 21 को अंतिम चरण का मतदान

दूसरे चरण में 19 जनवरी यानी आज 1,208 पंचायतों में मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन के अनुसार दूसरे चरण में 19 जनवरी को 1208 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ. अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1,137 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में कुल 3583 पंचायतों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं.

पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के तृतीय चरण में 21 जनवरी, 2021 को 1137 पंचायतों में सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा. कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटीन वोटरों ने चार बजे के बाद मतदान होगा.

राज्य निर्वाचन आयोग ने किया आभार व्यक्त

इस चुनाव में आयोग द्वारा पहली बार चुनाव संबंधी सभी प्रक्रियाओं तथा परिणामों को आम जनता के लिए पर भी अपलोड किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी पंचायती राज संस्थाओं के मतदाताओं तथा समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, कानून व व्यवस्था से संबंधित अधिकारियों व समस्त प्रत्याशियों का प्रदेश में शांतिप्रिय व सुचारू निर्वाचन कराने के लिए आभार व्यक्त किया है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details