रामपुर/बुशहर:रामपुर उप मंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लबाना सदाना में (Fire in Labana Sadana village of Rampur) आग लगने के कारण 8 के करीब घर जलकर राख हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार जंगल में आग लगने के कारण लोगों के घर तक यह आग पहुंच गई. जिससे लोगों के घरों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों ने इस बारे में प्रशासन और झाकड़ी थाना पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद मौके के लिए पुलिस की टीम रवाना हुई. इस दौरान पुलिस ने पाया कि लगभग 8 परिवारों के लोग बेघर हुए हैं.
रामपुर के लबाना सदाना पंचायत में लगी आग, 8 घर जलकर खाक - रामपुर में आगजनी की घटना
रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लबाना सदाना में (Fire in Labana Sadana village of Rampur) आग लगने के कारण 8 के करीब घर जलकर राख हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार जंगल में आग लगने के कारण लोगों के घर तक यह आग पहुंच गई. जिससे लोगों के घरों को भारी नुकसान हुआ है.
![रामपुर के लबाना सदाना पंचायत में लगी आग, 8 घर जलकर खाक Fire in Labana Sadana village of Rampur.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14975061-thumbnail-3x2-fire.jpg)
जानकारी देते हुए एडिशनल एसएचओ झाकड़ी ईश्वर ने बताया कि लबाना सदाना पंचायत (Fire incident in Rampur) में आग लगने के कारण भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि जंगल में आग लगने के कारण गांव तक आग पहुंची. ऐसे में काफी घरों को नुकसान हुआ है. ऐसे में कई लोग बेघर हो चुके हैं. इस आगजनी में लगभग 25 के करीब लोगों के बेघर होने की सुचना है. प्रशासन की ओर से एसडीएम और उनकी टीम भी मौके पर मौजूद है. वहीं नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:महंगाई को लेकर केंद्र पर बरसी अलका लांबा, बोलीं: 'महंगे मोदीवाद से परस्त और त्रस्त है जनता'