हिमाचल कोरोना अपडेट: शुक्रवार को 787 नए मामले आए सामने, प्रदेश में एक्टिव केस 10 हजार के नीचे - कोरोना अपडेट
शुक्रवार को कोरोना के 787 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 लाख 93 हजार 924 पर जा पहुंचा है. शुक्रवार को 2,030 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख 80 हजार 870 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. शुक्रवार को 27 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है. अभी प्रदेश में 9,787 केस एक्टिव हैं.
हिमाचल कोरोना अपडेट.
By
Published : Jun 4, 2021, 10:07 PM IST
|
Updated : Jun 4, 2021, 11:00 PM IST
शिमला:कोरोना कर्फ्यू लगने के तीन हफ्तों के बाद कोविड संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है. प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. हिमाचल में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 27लोगों की मौत हुई है. मौत के ये आंकड़ा बुधवारसे 4 अधिक हैं. शुक्रवारको प्रदेश में कोरोना के787 नए मामले सामने आए हैं जबकि2,030कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 9,787है.
787नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,93,924 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,80,870लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.
2,030 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
787नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 93 हजार 924 पर जा पहुंचा है. शुक्रवारको 2,030कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,244 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 80 हजार 870 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं,7मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
कुल 19,86,041लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल19,86,041लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17,91,388 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि740लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
शुक्रवार को किस जिले में कितने मामले और कितने हुए स्वस्थ
जिला
नए मामले
स्वस्थ
बिलासपुर
20
146
चंबा
71
116
हमीरपुर
68
117
कांगड़ा
140
639
किन्नौर
13
37
कुल्लू
36
50
लाहौल और स्पीति
13
03
मंडी
138
152
शिमला
147
168
सिरमौर
39
145
सोलन
50
299
उना
52
158
कुल
787
2,030
बता दें कि शुक्रवारको शिमला जिले में कोरोना के सबसे अधिक147नए मामले सामने आए हैं, जबकि किन्नौर और लाहौल स्पीति में 13 मामले सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 639लोग स्वस्थ हुए हैं.
175 कैदियों का किया गया कोरोना टेस्ट, सबकी रिपोर्ट आई नेगेटिव
लाला लाजपत राय कारागार में कुछ दिनों पहले एक कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उसे धर्मशाला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एहतियातन के तौर पर डॉक्टरों ने उसका कोरोना टेस्ट किया जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया. जेल प्रशासन द्वारा एहतियातन के तौर पर जेल में बंद सभी कैदियों के टेस्ट करवाए गए इन टेस्टों में 210 कैदी कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जेल प्रभारी विकास भटनागर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को भी कुल 175 कैदियों के कोरोना टेस्ट करवाए गए और इन सभी 175 कैदियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जेल में कोरोना वैक्सीनेशन जारी
उन्होंने बताया कि सभी कैदियों की वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी चालू है वह जल्द ही जेल में बंद सभी कैदियों को कोरोना वैक्सीन दे दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 गाइड लाइन की अनुपालन करते एक एक बैरक में दो-दो कैदियों को ही रखा जा रहा है ताकि इस कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जेल प्रभारी विकास भटनागर ने बताया कि धर्मशाला जेल में लगभग 393 कैदी सजा काट रहे हैं और जिन कैदियों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है उन सभी कैदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि जेल में बंद कुछ कैदियों के पास आधार कार्ड नहीं है जिस वजह से कैदियों को कोरोना वैक्सीन लगाने में परेशानी आ रही हैं
धर्मपुर में 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश भर में कोविड सैंपलिंग अभियान जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को धर्मपुर में 461 लोगों के सैंपल लिए लिए जसमें 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पंचायतों में कोविड टेस्ट के लिए सैंपल ले रही है. इससे करोना की सही स्थिति का पता चलेगा. साथ ही उपमंडल के सभी लोग सुरक्षित रहें. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से, पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दें ताकि इस महामारी को जड़ से खत्म करने में मदद मिल सके. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस बीमारी को अभी भी हल्के में न लें और नियमों का सख्ती से पालन करें.