हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Election 2022: नादौन से भरे गए सबसे ज्यादा 24 नामांकन, कुल संख्या 775 - हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के लिए की प्रक्रिया पूरी हो गई है. हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 775 नामांकन पत्र दाखिल किए गए (775 nominations filed for Himachal Election 2022) हैं. जिनमें उम्मीदवारों के अलावा उनके कवरिंग कैंडिडेट भी शामिल है. किस विधानसभा से कितने नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

775 nominations filed for Himachal Election 2022
नादौन से भरे गए 24 सबसे ज्यादा नामांकन

By

Published : Oct 26, 2022, 1:24 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. प्रदेश के सभी अड़सठ (68) विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 775 नामाकंन पत्र दाखिल किए गए (775 nominations filed for Himachal Election 2022) हैं, जिनमें उम्मीदवारों के अलावा उनके कवरिंग कैंडिडेट भी शामिल है. 27 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी और इसके बाद 29 को नाम वापस लिए जा सकेंगे. नीचे दर्शाए गए टेबल के जरिए आपको बताते हैं कि 68 विधानसभा क्षेत्रों में कितने नामांकन भरे गए हैं-

विधानसभा नं.विधानसभा क्षेत्रइतनों ने भरे नामांकन
1चुराह6
2भरमौर7
3चंबा13
4डलहौजी10
5भटियात6
6नूरपुर14
7इंदौरा13
8फतेहपुर15
9ज्वाली11
10देहरा12
11जसवां-परागपुर6
12ज्वालामुखी17
13जयसिंहपुर10
14सुलह18
15नगरोटा8
16कांगड़ा11
17शाहपुर9
18धर्मशाला8
19पालमपुर11
20बैजनाथ10
21लाहौल-स्पीति6
22मनाली12
23कुल्लू17
24बजार8
25आनी12
26करसोग9
27सुंदरनगर14
28नाचन14
29सराज13
30द्रंग11
31जोगिंद्रनगर12
32धर्मपुर9
33मंडी9
34बल्ह13
35सरकाघाट10
36भोरंज10
37सुजानपुर9
38हमीरपुर21
39बड़सर12
40नादौन24
41चिंतपुर्णी12
42गगरेट7
43हरोली9
44ऊना9
45कुटलैहड़8
46झंडूता21
47घुमारवीं18
48बिलासपुर19
49श्री नैना देवी जी12
50अर्की11
51नालागढ़19
52दून15
53सोलन7
54कसौली9
55पच्छाद12
56नाहन9
57श्री रेणुका जी6
58पांवटा साहिब14
59शिलाई7
60चौपाल9
61ठियोग13
62कसुम्पटी11
63शिमला9
64शिमला ग्रामीण10
65जुब्बल-कोटखाई10
66रामपुर12
67रोहड़ू7
68किन्नौर10

29 अक्टूबर को नामांकन वापिस पर होगी स्थिति साफ-बता दें कि27 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होनी है और इसके बाद 29 को नाम वापस लिए जा सकेंगे. 29 अक्टूबर को नामांकन वापिस पर ही स्थिति साफ हो पाएगी, हालांकि चुनावों के लिए कुल 775 नामांकन भरे गए हैं. जिनमें उम्मीदवारों सहित उनके कवरिंग कैंडिडेट भी है. ऐसे में नामाकंन की छंटनी और 29 अक्टूबर को नामांकन वापसी के बाद यह साफ होगा कि कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

नादौन विधानसभा क्षेत्र से भरे गए सबसे ज्यादा नामांकन-बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा नामांकन पत्र नादौन विधानसभा क्षेत्र से दाखिल किए गए हैं. वहीं, श्री रेणुका जी, लाहौल-स्पीति, चुराह, भटियात और जसवां-परागपुर से सबसे कम 6 नामांकन पत्र भरे गए हैं. (Maximum Nominations from Nadaun) (775 nominations filed for Himachal Election 2022 ) (nominations for Himachal Election 2022 )

12 नवंबर चुनाव, 8 दिसंबर को मतगणना-उल्लेखनीय है कि हिमाचल में एक चरण में 12 नवंबर को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होने हैं. इसके बाद 8 दिसंबर को मतगणना होगी. हिमाचल में विधानसभा की कुल अड़सठ (68) सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिनमें से 17 सीटें अनुसूचित जाति और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. अबकी बार के चुनाव में हिमाचल में 55,74,793 कुल मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 55,07,261 सामान्य, 67,532 सर्विस वोटर हैं. हिमाचल में कुल पुरुष मतदाता की संख्या 28,46,201 और महिला मतदाता 27,28,555 हैं. चुनाव के लिए इस बार 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:Himachal Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कुल 775 नामांकन, अंतिम दिन 376 लोगों ने भरे नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details