शिमलाः कोरोना से जंग के खिलाफ हिमाचल लगातार सफलता हासिल कर रहा है. 75 प्रतिशत से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सिन देने वाले 9 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में अब हिमाचल भी शामिल हो गया है. प्रदेश में 63,890 फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना वैक्सिन की पहली खुराक दी जा चुकी है.
दूसरे चरण में कोरोना वैक्सिन का 85 फीसदी पूरा
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि 13 फरवरी से शुरू हुए दूसरे चरण में कोरोना वैक्सिनेशन का 85 फीसदी टारगेट हासिल कर लिया गया है. यह उपलब्धि देश में सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि अब तक 28,840 अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं को कोविड-19 की खुराक दी जा चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का 56 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के बेहतर प्रबंधन और कार्यान्वयन के चलते टीके का दुरूपयोग बहुत कम हुआ है