शिमला: प्रदेश के स्कूलों में 16 से 19 अक्टूबर तक हुई ई पीटीएम की रिपोर्ट समग्र शिक्षा विभाग के पास आ चुकी है. सभी जिलों से समग्र शिक्षा के पास आई इस रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 26 फीसदी अभिभावक अभी भी ऐसे हैं जो कोरोना के संकट में अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं, जबकि 74 फीसदी अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल में मार्गदर्शन के लिए भेजने पर सहमति जताई है. अभिभावक चाह रहे हैं कि अगर उनके बच्चों को किसी विषय को पढ़ने में दिक्कत आ रही हैं तो वह स्कूल जा कर मार्गदर्शन शिक्षकों से ले सकते हैं. अभिभावकों इसके लिए अपने बच्चों को सहमति पत्र देने के लिए भी तैयार है.
ई-पीटीएम के दूसरे चरण में प्रदेश में 80 फीसदी अभिभावकों के साथ जहां ऑनलाइन संवाद शिक्षकों ने किया है तो वहीं 13 फीसदी अभिभावक ऐसे भी हैं जिन्हें स्कूल बुलाकर उनसे संवाद किया गया है. ई-पीटीएम के दौरान जहां शिक्षकों ने अभिभावकों से स्कूल खोलने को लेकर भी उनकी राय जानी है. इसके साथ ही अगर स्कूलों को खोला जाता है तो किस तरह की व्यवस्था स्कूलों में बच्चों को कोरोना-वायरस से बचाने को लेकर की जा सकती है.
इस बाबत भी सुझाव अभिभावकों से लिए गए हैं जिसकी रिपोर्ट सभी जिलों से समग्र शिक्षा विभाग के पास भेज दी गई है. जो रिपोर्ट विभाग के पास आई है उसे यह भी पता चल रहा है कि अभिभावकों को ई-पीटीएम का कांसेप्ट बेहद पसंद आया है. लगभग 89 फीसदी अभिभावकों ने यह कहा है कि भविष्य में भी इस तरह के ई पीटीएम का आयोजन होना चाहिए जिससे वह शिक्षकों से संवाद कर सकें और उन्हें अपने बच्चों के पढ़ाई से जुड़ी जानकारी भी मिल सकें.