हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल मना रहा है 73वां स्थापना दिवस, कोरोना ने रंग में डाला भंग - मुख्यमंत्री को सलामी दी

प्रदेश आज अपना 73वां स्थापना दिवस मना रहा है. शिमला के रिज मैदान पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह महज पांच मिनट में ही समाप्त हो गया. कोरोना ने हिमाचल दिवस के रंग में मानो भंग डाल दिया हो. हर साल भव्यता से मनाए जाने वाले समारोह में इस बार गिने-चुने लोग ही शामिल हुए.

73rd himachal foundation day
रिज मैदान पर मनाया गया हिमाचल का 73वां स्थापना दिवस.

By

Published : Apr 15, 2020, 2:55 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश आज अपना 73वां स्थापना दिवस मना रहा है. राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन शिमला के रिज मैदान पर किया गया. इस मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस टुकड़ी की सलामी ली और करीब 5 मिनट में ही समारोह का समापन कर दिया गया.

कोरोना के प्रकोप का असर हिमाचल के 73वें स्थापना समारोह पर भी दिखा. हर साल भव्यता के साथ मनाए जाने वाले समारोह में हर साल रिज मैदान लोगों से खचाखच भरा रहता था, लेकिन इस बार समारोह में कुछ गिने-चुन लोग ही शामिल हुए. समारोह के दौरान हर साल रिज मैदान पूरा दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाते हैं तो इस साल महज पुलिस की टुकड़ी ने मुख्यमंत्री को सलामी दी.

रिज मैदान पर मनाया गया हिमाचल का 73वां स्थापना दिवस.

राज्यस्तरीय समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. समारोह में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्य सचिव अनिल खाची, सरकार के आला अधिकारी और जिला प्रशासन के गिने-चुने अधिकारी ही मौजूद रहे. हिमाचल के इतिहास में पहली बार स्थापना दिवस इतने गुपचुप तरीके से मनाया गया है. गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना लॉकडाउन है और ऐसे में भव्य समारोह का आयोजन संभव नहीं था.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:Whats App के अलावा अब TV और रेडियो भी बनेंगे 'टीचर', स्मार्ट फोन के अभाव में विभाग ने खोजा विकल्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details