शिमला: शहर से लेकर गांव तक में आम लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारी अब कोरोना की चपेट (Corona cases in shimla) में आ रहे हैं. रिज मैदान से लेकर दिले के हर पर्यटन स्थल पर इन्हें सैलानियों को सुविधा देने से लेकर इनकी सुरक्षा तक के लिए तैनात किया जाता है. दिन रात ये लोगों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी दे रहे हैं. अब कोरोना की सबसे ज्यादा मार इन्हें ही झेलनी पड़ रही है. शहर में एक दिन में 200 से 250 मामले कोरोना संक्रमित आ रहे हैं. इन मामलों के बीच जिला में पुलिस के अधिकारी व जवान भी पॉजिटिव (police personnel found corona positive ) आ रहे हैं.
डीएसपी ट्रैफिक शिमला और डीएसपी चौपाल सहित 71 जवान संक्रमित आए हैं. कोरोना के मामले ज्यादा आने के कारण लक्कड़ बाजार चौकी पहले ही बंद किया जा चुका है. शहर के बीच में बने एसपी ऑफिस में तीन से चार कर्मचारी संक्रमित आ चुके हैं. जिन चौकियों को कोरोना के चलते बंद किया जाएगा, उनकी शिकायतें संबंधित थाना में दर्ज होगी. पुलिस ने इन जवानों के संपर्क में आए अन्य जवानों के कोरोना टेस्ट करवाकर उन्हें क्वारंटाइन होने के आदेश जारी कर दिए हैं. शिमला जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी (Corona cases increase in shimla) हो रही है.
गुरुवार को जिले में 254 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि बीते बुधवार को 250 मामले सामने आए थे. फिलहाल पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल पूरी तरह से फॉलो करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद सरकार ने कई तरह की बंदिशें लगाई हैं. प्रशासन ने दुकानों को खोलने के लिए सुबह दस बजे और शाम को बंद करने के लिए 7 बजे तक का समय निर्धारित किया है. इसी तरह बिना मास्क घूमने वालों के भी पुलिस चालान काट रही है.