शिमला: उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को नालागढ बद्दी प्रशासन के सहयोग से परिवहन निगम की बसों में कालका रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया. रवाना होने से पूर्व सभी की स्वास्थ्य जांच की गई.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था. बद्दी के सनसिटी रोड पर बीबीएन डीए की ओर से निर्मित पार्किंग में मजदूरों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. यहां सभीे मजदूरों के नाश्ते के साथ भोजन पानी की व्यवस्था की गई थी और यहां सभी की स्वास्थ्य जांच की और 24 बसों में 700 मजदूरों को कालका के लिए रवाना किया गया.
ये सभी मजदूर कालका रेलवे स्टेशन से शाम छह बजे यूपी के गोरखपुर जा रही ट्रेन में घर के लिए रवाना हो गए. इन मजदूरों में यूपी के गोरखपुर देवरिया कुशीनगर बस्ती आजमगढ जिलों के प्रवासी और कामगार थे.