शिमला: कोविड-19 के दौर में कोरोना वॉरियर्स की सहायता के लिए प्रदेश के कई समाजसेवी आगे आ रहे हैं. कई जागरूक संस्थाएं इनके लिए मास्क, सेनिटाइजर और पीपीई किट डोनेट कर रही हैं. वहीं, शिमला जिला के हिमरी गांव के व्यवसायी भी कोरोना के इस संकट की घड़ी में कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए आगे आए हैं.
हिमरी गांव के रहने वाले ईश्वरचंद ठाकुर और उनकी बहन शिवानी ने आइजीएमसी अस्पताल को 7 सौ मास्क, 20 पीपीई किट मुहैया करवाई है. इसके अलावा कमल नेहरू अस्पताल और रोहड़ू अस्पताल को भी मास्क, सेनिटाइजर और पीपीई किट दी गई है.
बता दें कि कि हिमरी गांव के ईश्वरचंद दिल्ली में व्यवसाय करते हैं. इस संकट की स्थिति में वह दिल्ली में भी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. कोरोना काल के दौरान वह अपने राज्य को नहीं भूले और उन्होंने प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी, कमला नेहरू अस्पताल के लिए अपनी तरफ से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध करवाई.