रामपुर:कोरोना संकट काल में न खाने को कुछ रहा न कमाने को काम मिला, तो प्रवासी मजदूरों ने वापस अपने घरों की तरफ जाने का मन बना लिया. प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर पलायन कर चुके हैं. ऐसा ही कुछ हाल डकोलड़ में रह रहे प्रवासी मजदूरों का है. यह अपने घर जाने के लिए प्रशासन से कई बार फरियाद कर चुके हैं, लेकिन फरियाद सिर्फ फरियाद बनकर रह गई. मजदूरों का कहना है कि न खाने को अन्न है न कमाने के लिए कोई काम मिल रहा है. बस अब इंतजार घर जाने का कर रहे हैं. कब वो दिन आएगा कि हम अपने घर जाकर शांति से दिन बिता सकेंगे.
कबाड़ के सहारे चल रही है जिंदगी
कुछ प्रवासी यहां रहकर दिल्ली से सामान लाकर बेचने का काम करते थे, लेकिन सारा काम बंद होने के कारण अब कबाड़ बेचकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 70 लोग उत्तरप्रदेश जाना चाहते हैं. प्रवासियों ने बताया प्रशासन के पास तीन बार गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ. तहसील में जाकर उन्होंने बात की तो उन्हें सभी परिवारों की सूची बनाने को कहा गया. जब सूची बनाकर तहसील में कर्मचारियों को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सौंपी गई, तो उन्होंने पंजीकरण करवाने के लिए 1 हजार रुपए की मांग की प्रवासियों ने बताया कि हमारे पास इतने पैसे नहीं है तो पंजीकरण नहीं कराया.
एक महीने से नहीं मिला राशन