शिमलाः प्रदेश में स्क्रब टाइफस रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के बाद भी स्क्रब टाइफस के 7 से 8 मरीज प्रतिदिन IGMC पहुंच रहे हैं. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि अस्पताल में रोज औसतन 7 से 8 मरीज पहुंच रहे हैं और उनका उपचार किया जा रहा है. एमएस डॉ. जनक राज ने लोगों से अपील की कि अगर तेज बुखार या स्क्रब टाइफस के लक्षण लगे तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच करवाएं.
राजधानी में थमने का नाम नहीं ले रहा स्क्रब टाइफस, रोजाना 7 से 8 मरीज पहुंच रहे IGMC - आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस
IGMC में अब तक 2200 के लगभग सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमे से 270 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं. प्रतिदिन आईजीएमसी में आ रहे स्क्रब टाइफस के मरीजों के उपचार के लिए आईजीएमसी पूरी तरह से तैयार है और यहां मरीजो को निशुल्क दवाईयां भी दी जा रही है.
patients of scrub typhus are arriving daily at IGMC
उन्होंने बताया कि ये मरीज शिमला, बिलासपुर, मंडी और कुल्लू से अधिक आ रहे हैं. कई मरीज अस्पताल में देरी से ईलाज के लिए आते हैं, जिनकी हालत नाजुक रहती है. समय पर जो भी मरीज अस्पताल आ रहें हैं उनका उपचार सही तरीके से किया जा रहा है. बता दें कि शनिवार को भी 5 नए मामले आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस के पॉजिटिव पाए गए है, जबकि शुक्रवार को 8 और गुरुवार को 11 मरीजों में स्क्रब टाइफस पाया गया है.