हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में होगा 7 बस अड्डों का निर्माण, जयराम सरकार ने स्वीकृत किया बजट - ईटीवी भारत

हिमाचल प्रदेश में सात नए बस अड्डों के निर्माण के लिए जयराम सरकार ने 34 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है. पांवटा साहिब, परवाणू, कोटखाई, करसोग, नालागढ़ और भजंराड़ू में ये नए बस अड्डे बनेंगे.

फाइल फोटो

By

Published : Jul 13, 2019, 2:42 PM IST

शिमला: जयराम सरकार ने प्रदेश में सात बस अड्डों के निर्माण के लिए 34 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी है. ये बस अड्डे पांवटा साहिब, परवाणू, कोटखाई, करसोग, नालागढ़ और भजंराड़ू में बनाए जाएंगे.

इसके अलावा नाहन बसे अड्डे के साथ पार्किंग का निर्माण भी होगा. वहीं, प्रदेश के छह बस अड्डों का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया होगा, जिनमें सुन्नी, स्वारघाट, निरमंड, पांवटा साहिब, परवाणू, नालागढ़ शामिल हैं.

गोविंद ठाकुर परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि शिमला, पालमपुर, हमीरपुर और मनाली बस अड्डों पर सेनेटरी नैपकिन मशीनें लगाई गई हैं. इसके अलावा प्रदेश के अन्य 49 बस अड्डों पर जल्द ही नैपकिन मशीनें लगाई जाएंगी.

वहीं, सूबे के 18 बस अड्डों पर वाई-फाई सुविधा दी गई है और अन्य बचे हुए बस अड्डों पर जल्द ही ये सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी. दिव्यांगों को भी बस अड्डों पर विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके लिए 30 अड्डों पर व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई जाएगी. कुछ बस अड्डों पर वर्तमान में व्हीलचेयर उपलब्ध भी हैं, जिसका प्रयोग दिव्यांगजन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details