रामपुर:उपमंडल रामपुर में पुलिस ने सात जुआरियों को पकड़ा है. पुलिस ने मौके से 63 हजार 980 रुपये की राशि भी बरामद की है. मामला दर्जकर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
7 जुआरी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात रामपुर पुलिस भद्रास के पास गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस ने नेशनल हाईवे-5 के किनारे 7 लोगों को ताश खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. मौके से 63,980 रुपये भी बरामद हुए हैं. कुछ आरोपी कुल्लू जिला के भी रहने वाले हैं.