लखनऊ:नगराम थाना क्षेत्र में शादी समारोह से वापस आ रही एक पिकअप इंदिरा नहर में पलट गई. इस पिकअप में करीब 15 से 16 लोग सवार थे. मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है.
लखनऊ में बारातियों से भरी पिकअप नहर में गिरी, 7 बच्चे लापता - etv bharat
लखनऊ की इंदिरा नहर में एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ है. शादी समारोह से वापस लौट रही एक पिकअप गाड़ी अचानक इंदिरा नहर में जा गिरी. इस हादसे में कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं अभी भी सात लोग लापता बताए जा रहे हैं.
डिजाइन फोटो
बता दें कि अभी तक इसमें कुछ लोगों को बाहर भी निकाल लिया गया है, जबकि अभी भी सात लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है. हैं, लापता बच्चों की तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद हैं.
पूरी जानकारीः
- नगराम थाना क्षेत्र के पटवा खेड़ा गांव का में इंदिरा नहर में एक पिकअप पलट गई है.
- दरअसल पिकअप शादी समारोह के कार्यक्रम से वापस लौट रही थी.
- पिकअप में करीब 15 से 16 लोग सवार थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
- पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है.
- अभी भी सात लोग लापता बताए जा रहे हैं.