हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर : कल रवाना होंगे 69 प्रवासी मजदूर, ETV भारत का जताया आभार - covid-19

रामपुर उपमंडल में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी गुरुवार को अपने राज्य लौट जाएंगे. ईटीवी भारत ने रामपुर में फंसे गरीब प्रवासी मजदूरों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और इन सभी को घर भेजने का इंतजाम किया.

69 migrant laborers will be sent to their home from Rampur
कल रवाना होंगे 69 प्रवासी मजदूर

By

Published : May 27, 2020, 10:34 PM IST

रामपुर: ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है. जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी आखिरकार गुरुवार को अपने घर के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनकी स्वास्थ्य जांच कर दी गई है. अब गुरुवार को रामपुर से इन्हें बस द्वारा सुबह कालका के लिए रवाना किया जाएगा.

रामपुर में फंसे यह प्रवासी भी अपने घर जाने के लिए लगातार रामपुर प्रशासन से गुहार लगा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने इनकी कोई मदद नहीं की. ईटीवी भारत ने इस मद्दे को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद प्रशासन की नींद टूटी और प्रशासन हरकत में आ गया.

वीडियो रिपोर्ट

जिला प्रशासन प्रवासियों को उनके घर यूपी भेजने की पूरी प्रक्रिया में जुट गया है. इन मजदूरों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दी गई है. सभी प्रवासियों की आज स्वास्थ्य जांच भी करवाई गई है. अब गुरुवार को इन्हें बस से कालका रेलवे स्टेशन के लिए रवाना कर दिया जाएगा.

जानकारी देते हुए उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश जाने वाले प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच कर दी गई है और सभी की रिपोर्ट सही पाई गई है.

इन सभी प्रवासी मजदूरों ने ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया है. जो इस मुश्किल घड़ी में इनका सहारा बन कर सामने आया है. घर जाने की खुशी इन गरीब मजदूरों के चहरे पर साफ देखी जा सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details