शिमला: राजधानी शिमला में 19 जनवरी को पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत शिमला में 0 से 5 साल तक के 67936 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
अभियान के तहत जिला में 710 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 675 बूथ, 20 ट्रांजिट बूथ एवं 15 मोबाइल बूथ शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए 2824 दल के सदस्यों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ 145 पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.