शिमला:कोरोना कर्फ्यू के दौरान शिमला जिले में चोरियों के मामले में कमी आई है. एसपी मोहित चावला के मुताबिक लोग अपने-अपने घरों में हैं, ऐसे में चोरियों के मामले कम हो रहे हैं. इसके अलावा पुलिस भी मुस्तैदी से अपना काम कर रही है.
मुस्तैदी से काम कर रही पुलिस
कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर लोग घरों में ही हैं. ऐसे में घरों में चोरियों के मामले कम होने लगे हैं. हालांकि कोरोना कर्फ्यू की वजह से कुछ लोग गांवों का रुख भी कर चुके हैं. ऐसे में कुछ घर खाली भी पड़े हैं. इसके लिए शिमला पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. और तो और व्यवस्था जांचने के लिए पुलिस अधिकारी सिविल ड्रेस में खुद सड़कों पर उतरते हैं.
चोरियों में आई 65 फीसीदी कमी
आंकड़े कहते हैं कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान चोरियों में 65 फीसदी की कमी आई है. पुलिस ने शिमला जिले में कुल 97 नाके लगाए हैं. इसके अलावा थाने, चौकियों के पुलिस जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. बैरियर पर भी चेकिंग की जा रही है. बटालियन के जवानों को भी विशेष रुप से तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने चोर गिरोह का भी खुलासा किया है.
एसपी ने दी कैमरे लगवाने की सलाह
पुलिस ने चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए एक प्लान तैयार किया है. इसमें शहर में जगह-जगह सीसीटीवी लगाकर उनका एक जगह नियंत्रण करने की योजना है. एसपी मोहित चावला ने लोगों से अपील की है कि लोग सीसीटीवी कैमरे लगवाएं. अगर कैमरे लगवाने में कोई दिक्कत आए तो पुलिस की टेक्निकल टीम उनका इसमें भी सहयोग करेगी. चोरी के मामलों में आई कमी शहर की सुरक्षा गुणवत्ता की ओर इशारा करती है. कहना गलत नहीं होगा कि पुलिस की ओर से किए गए इंतजाम कारगर साबित हो रहे हैं. उम्मीद की जाती है कि भविष्य में भी ऐसी ही व्यवस्था बनी रहे.
ये भी पढ़ें:कैबिनेट बैठक में कोरोना बंदिशें पहले की तरह जारी रहने के आसार, परिवहन और पर्यटन पर हो सकता है फैसला