हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Jul 24, 2021, 6:28 PM IST

ETV Bharat / state

65 प्रतिशत लोगों को लगी कोविड वैक्सीन की पहली खुराक, इस जिले में लगी शत-प्रतिशत वैक्सीन

हिमाचल प्रदेश में 65 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी हैं. वहीं, लाहौल-स्पीति जिले में शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगाने वाला पहला जिला बन गया है. प्रदेश में सबसे ज्यादा युवाओं को वैक्सीन लग चुकी है.

कोविड वैक्सीन
कोविड वैक्सीन

शिमला:प्रदेश में 65 प्रतिशत लोग कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के अनुसार प्रदेश में लगभग 55 लाख 23 हजार लोगों का कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जाना है. प्रदेश में संचालित किए जा रहे टीकाकरण महा अभियान के अन्तर्गत अब तक राज्य में 35,64,834 लोगों को केाविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी, जो कुल आबादी का 65 प्रतिशत है.

अब तक 11,48,567 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी लगाई जा चुकी है. राज्य सरकार द्वारा टीकाकरण के लिए प्रभावी रणनीति बना कर पात्र लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके साथ-साथ ही टीके की पहली खुराक लगा चुके लोगों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक भी लगाई जा रही है, कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत राज्य में अब तक युवा वर्ग टीकाकरण मामले में अग्रिम स्थान पर हैं.

प्रदेश में युवा वर्ग यानी 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 13,80,403 युवाओं का अब तक टीकाकरण कर अभियान के अन्तर्गत पहली खुराक लगाई जा चुकी हैं. 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 10,98,603 लोगों को, जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 7,70,876 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता श्रेणी में 86,669 और अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता श्रेणी में 2,28,283 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक 23 जुलाई, 2021 तक लगाई जा चुकी है.

लाहौल-स्पीति जिले में कोविड के खिलाफ टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत शत-प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की पहली खुराक लगा कर जहां राज्य का पहला जिला बन चुका है. वहीं, प्रदेश के अन्य जिले भी अपने निर्धारित शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर है. इसके अलावा किन्नौर भी जल्द ही शत-प्रतिशत टीकाकरण वाला राज्य बनने वाला है.

ये भी पढ़ें:मैं कम बोलता हूं इसका ये मतलब नहीं मैं कम जानता हूं, शालीनता मेरा स्वभाव: सीएम जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details