हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ - 65 लोगों की कोरोना से मौत
गुरुवार को हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 2,648 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,257 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.
हिमाचल में कोरोना के मामले.
By
Published : May 20, 2021, 9:42 PM IST
|
Updated : May 20, 2021, 11:08 PM IST
शिमला:हिमाचल में गुरुवारको एक दिन में 65लोगों की मौत हुई है. गुरुवारको कोरोना के 2,648नए मामले सामने आए हैं जबकि4,257कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 33,448 है.
2,648 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,72,722लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,36,633लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.
4,257 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
2,648नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 72 हजार 722 पर जा पहुंचा है. गुरुवारको 4,257कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,581लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 36 हजार 633 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 16 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
कुल 17,92,460 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल17,92,460 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,16,797 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 2,941 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए
जिला
मामले
स्वस्थ
बिलासपुर
175
302
चंबा
180
238
हमीरपुर
226
400
कांगड़ा
828
1349
किन्नौर
07
70
कुल्लू
65
149
लाहौल और स्पीति
14
14
मंडी
314
563
शिमला
200
417
सिरमौर
191
208
सोलन
257
251
उना
191
296
कुल
2,648
4,257
बता दें कि गुरुवारको कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 828नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम7 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में ही सबसे अधिक 1,349लोग स्वस्थ हुए हैं.
इस दुखद परिस्थितियों में ये बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि प्रदेश में लगातार बढ़ती मौतों का कारण क्या है. यदि गुरुवारकी ही बात की जाए तो जिन 65 लोगों की मौत हुई है, उनमें से अधिकांश को कोविड निमोनिया पाया गया. एआरडीएस यानी सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भी मौत का शिकार होने वालों की संख्या काफी है.
पालमपुर में परिजनों की मौजूदगी में नमाज-ए-जनाजा पढ़ा गया
इंतजार अली जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता का रहने वाला था बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण उसकी मौत हो गई. इंतजार अली पिछले बीस वर्षों से कांगड़ा जिला के बैजनाथ उपमंडल के पपरोला में एक सुनार की दुकान पर काम करता था. बुधवार को इंतार अली का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. इंतजार अली के शव को गुरुवार को पालमपुर के साथ लगते एसएसबी चौक के पास स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया. नायब तहसीलदार सुलह अब्दुल बशीर ने कोविड-19 एसओपी के नियमों अनुपालना के साथ मृतक के परिजनों की मौजूदगी में नमाज-ए-जनाजा को पढ़ा.
कसौली में व्यक्ति की मौत, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कसौली में कार्य करने वाले एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. व्यक्ति का सैंपल मौत के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांचा गया था. रिपोर्ट आने के बाद धर्मपुर श्मशानघाट में व्यक्ति का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है. जानकारी के अनुसार मंडी जिला का निवासी कसौली कार्य करता था. गुरुवार सुबह इस व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी उपमंडलाधिकारी कसौली को दी. जानकारी मिलते ही व्यक्ति के सैंपल जांचने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए. लगभग 12 बजे रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से सैंपल जांचा गया तो खुलासा हुआ कि व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है.
व्यक्ति लगभग 65 वर्ष का था और व्यक्ति द्वारा करीब 10 दिन पहले ही वैक्सीनेशन करवाई गई थी. खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर डॉ. अमित रंजन तलवार ने बताया कि इस वक्ती की मौत कोरोना के कारण हुई है. व्यक्ति का सैंपल मौत होने के बाद जांचा गया था. रैपिड एंटीजन टैस्ट के बाद व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.