शिमला: गुरु रविदास की 643वीं जयंती प्रदेशभर में बड़े धूमधाम से मनाई जा रही. इस मौके पर शिमला में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शिमला के कृष्णा नगर में रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की गई, जिसमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने शिरकत की.
शिक्षा मंत्री ने इस दौरान मंदिर निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 50 हजार रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने सभी अनुयायियों को बधाई और सुभकामनाएं देते हुए कहा कि सब महापुरूषों ने भेदभाव के बिना सामाजिक उत्थान का काम किया है.